गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

हुई सुबह

सिया मिश्र की पेंटिंग 'स्पेसशिप' 


एक लड़की हंसती है
बस की खिड़की से बाहर देखती हुई
तो
छँटने लगती है कालिमा शहर की

दूर कहीं से घनघनाता भोंपू
उछाल देता है सूर्य को आकाश में 

(वर्ष २००७ में प्रकाशित कविता संग्रह 'सो जाओ रात' से)

खान-पान के अहम् फाल्गुन नियम

प्रतीकात्मक पेंटिंग : पुष्पेन्द्र फाल्गुन  इन्टरनेट या टेलीविजन पर आभासी स्वरुप में हो या वास्तविक रुप में आहार अथवा खान-पान को लेकर त...