इसलिए जरूरी है फाल्गुन विश्व का प्रकाशन -
- ताकि प्रतिरोध और असहमतियों की आवाजों के लिए जगह बची रहे.
- ताकि रूबरू होता रहे आम पाठक अपने समय-सत्ता-समाज से.
- ताकि मुझे जीने का मकसद मिले.
- ताकि तुम्हें जीने का मकसद मिले.
- ताकि बेहतर दुनिया बनाने का हमारा सपना आकार पाए...
- ताकि संभावनाएं अशेष रहें
- ताकि विडम्बनाएं मुक्ति पायें
- ताकि समता और इन्साफ हमारे समाज का चरित्र बनें
- ताकि हर कोई बन सके अपना दीपक स्वयं, ''अत्त दीपो भव"
आइये मिलजुलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं
फाल्गुन विश्व पढ़े-पढ़ाएं
एक अंक - मूल्य १० रूपए मात्र
सालाना ग्राहकी महज १०० रूपए में
आजीवन सदस्यता शुल्क - १,००० रूपए मात्र
अंक पाने के लिए editorfalgunvishwa@gmail.com पर मेल करें.
सालाना ग्राहक अथवा आजीवन सदस्य बनने के इच्छुक सीधे फाल्गुन विश्व के खाते में अपनी राशि जमा करा सकते हैं.
खाते का विवरण इस प्रकार है.
फाल्गुन विश्व
खाता क्रमांक 3122623992
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
शाखा कन्हान, नागपुर
कृपया बैंक में राशि जमा कराने के पश्चात अपना नाम और पता मोबाइल क्रमांक 09372727259 पर एस.एम्.एस. करें.
आइये हमकदम बनें, हमनवा बनें
बेहतर दुनिया का सपना साकार करें...