बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी देने वाले पुरातन गणितीय शास्त्र का नाम ही है ज्योतिष्य

अक्सर आमजन ज्योतिषी के पास अपने आमजीवन की समस्याओं के निदान और निराकरण के लिए जाते हैं. विवाह, क्लेश, आर्थिक आभाव, व्यापार में घाटा, बेरोजगारी आदि के लिए ज्योतिषी से समाधान व उपाय पूछते हैं, मजेदार बात है कि ज्योतिषी उन्हें संतुष्ट भी करते हैं. जबकि ज्योतिष्य शास्त्र की किसी भी विधा में या किसी भी अंग-उपांग में इस तरह की कोई विधान है ही नहीं.
स्वास्थ्य को मानव-जीवन की संपदा कहा गया है. ज्योतिष्य समेत तमाम पुरातन परम्पराएं स्वास्थ्य की सजगता और स्वास्थ्य की महत्ता प्रतिपादित करने के लिए ही रची गयीं. लेकिन मनुष्य की महत्वकांक्षा एवं लालची वृत्ति ने इस स्वास्थ्य सूत्रिका को एक बड़े कारोबार में तब्दील कर दिया. एक अनुमान के अनुसार आज ज्योतिष्य दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता कारोबार है. अकेले भारत में ही करीब पाँच हजार करोड़ का सालाना कारोबार ज्योतिषी कर रहे हैं. लेकिन ज्योतिषियों के इस कारोबार से न तो भारत सरकार को कोई कर आदि प्राप्त हो रहा है और न ही मानवमात्र का कोई कल्याण. क्योंकि कारोबार बनाने के चक्कर में ज्योतिषी इस गणितीय सूत्र में बिद्ध सूत्रों को कबका कहीं दफना चुके हैं. आज ज्योतिषी मतलब धन-दौलत-ऐश्वर्य-वैभव या मनमाफिक जिन्दगी का कोई सफल शॉर्टकट नुस्खा देने वाला ज्ञानी, जबकि असल में ज्योतिषी औरों की मूर्ख बनाकर धन-दौलत-ऐश्वर्य-वैभव या स्वयं के लिए मनमाफिक जिंदगी बनाने वाला धूर्त और चालाक शख्स मात्र है.
ज्योतिष्य शास्त्र एक व्यक्ति के देह, बुद्धि, मन, मेधा, स्मृति और तदानुसार उसके जीवन के विविध कालखंड में इनमें उपस्थित होने वाली भिन्न-भिन्न अवस्थाओं की जानकारी अलग-अलग तरीके से दिया करता है. जीवन में अलग-अलग समय पर देह, मन, बुद्धि, स्मृति आदि पर होने वाले प्रभाव, घात, आघात तथा इनका सामना करने और इनसे उबरने की पद्धति की व्याख्या करता है. प्रत्येक व्यक्ति के लिए व्याख्या सर्वथा अनूठी होती है. एक व्यक्ति के लिए प्रतिपादित पद्धति किसी और के किसी काम की नहीं होती है.
एक बच्चे की कुंडली से उसके किशोरावस्था, यौवन, प्रौढ़ावस्था एवं वृद्धावस्था के प्रत्येक चरण में शरीर, मन, मस्तिष्क के स्वास्थ्य की अवस्था का ज्ञान होता है तथा यह भी मालूम होता है कि उस अवस्था विशेष की दुरुहता से कैसे पार पाकर आगे बढ़ा जाए. यह कहना आतिशयोक्ति नहीं होगी कि ज्योतिष्य शास्त्र जीवन को निर्बाध बनाने का गणितीय सूत्र है जिसकी व्याख्या विरले ही कर सकते हैं. सच्चा और नीयतमंद ज्योतिषी जिसे मिल जाए या कहें कि जो भी व्यक्ति ऐसे ज्योतिषी तक पहुँच जाता है, उसका जीवन धन्य ही समझें.
संपर्क -
पुष्पेन्द्र फाल्गुन
9922774236

  

खान-पान के अहम् फाल्गुन नियम

प्रतीकात्मक पेंटिंग : पुष्पेन्द्र फाल्गुन  इन्टरनेट या टेलीविजन पर आभासी स्वरुप में हो या वास्तविक रुप में आहार अथवा खान-पान को लेकर त...