रविवार, 13 मार्च 2011

मेरा सपना तो देर तक चला पापा...



आज रविवार, स्कूल से छुट्टी का दिन, छोटी बिटिया सुबह देर तक सोती रही, उठी तो मैंने कहा, 'कितना सोती हो तुम सिया, तुम्हारी दोनों बहनें कब से उठ गयीं...' मेरी बात काटते हुए सिया ने कहा, 'उनका जल्दी ख़त्म हो गया होगा, लेकिन मेरा सपना तो देर तक चला पापा...'

खान-पान के अहम् फाल्गुन नियम

प्रतीकात्मक पेंटिंग : पुष्पेन्द्र फाल्गुन  इन्टरनेट या टेलीविजन पर आभासी स्वरुप में हो या वास्तविक रुप में आहार अथवा खान-पान को लेकर त...